NoiseFit Venture स्मार्टवॉच लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ जबरदस्त फीचर्स
Noise ने हाल ही में नई स्मार्टवॉच NoiseFit Venture लॉन्च की है। यह नई स्मार्टवॉच मजबूत और स्पोर्टी डिजाइन के साथ एक सर्कुलर डायल से लैस है। यह स्मार्टवॉच अपने यूनिक डिजाइन के चलते अलग दिखती है। यहां हम आपको NoiseFit Venture के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
NoiseFit Venture की कीमत
कीमत की बात की जाए तो NoiseFit Venture की कीमत 1,499 रुपये है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ग्रे कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच Noise वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध होगी।
NoiseFit Venture के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
NoiseFit Venture में 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि क्लाउड से 300 से ज्यादा वॉच फेस प्रदान करती है। यह ब्लूटूथ कॉल के लिए नॉइज ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जिससे फास्ट कनेक्शन और बैटरी लाइफ में बचत होती है।
नॉइजफिट वेंचर हेल्थ फीचर्स से लैस है। यह यूजर्स की हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल पर 24/7 नजर रखती है। यह नींद को ट्रैक करती है, स्ट्रेस मैनेज करती है और कई स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। यह NoiseFit ऐप के साथ काम करती है, जिससे आपके हेल्थ और फिटनेस डाटा को आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है।