1-2 नहीं, नाक में घुसाई माचिस की 68 तीलियां! इस शख्स ने बनाया रिकॉर्ड
आज के वक्त में इंसान फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. फिर वो नहीं सोचता कि उसकी हरकतों की वजह से उसकी जान पर भी खतरा हो सकता है. हाल ही में डेनमार्क के एक शख्स ने भी ऐसा ही किया.
उसके ऊपर नाम कमाने की ऐसी सनक थी, कि उसने एक अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. उसने अपनी नाक में 1-2 नहीं, माचिस की 68 तीलियां (Most matches held in nose) ठूंस लीं, और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) की रिपोर्ट के अनुसार 39 साल के पीटर वॉन टैनगेन बुसकॉव (Peter von Tangen Buskov) डेनमार्क में रहने वाले हैं और नाक में सबसे ज्यादा माचिस की तीलियां डालने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. पीटर पहले व्यक्ति बने हैं, जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए नाक में कम से कम 45 तीलियां डालनी थीं. उन्होंने उससे कहीं ज्यादा तीलियां घुसाकर रिकॉर्ड बनाया है.
तीलियां डालकर बनाया रिकॉर्ड
पीटर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया कि उनकी नाक में तीलियां डालने के बाद जरा भी दर्द नहीं हुआ. उनका कहना है कि उनकी नका का छेद काफी बड़ा है, और स्किन भी काफी स्ट्रेच करती है. इस वजह से भी उन्हें तीलियां डालने में सहूलियत हुई. पीटर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की फील्ड में काम करते हैं और जल्द ही वो सेकंड्री स्कूल में सोशल साइंस पढ़ाना भी शुरू करने वाले हैं.
अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की करेंगे कोशिश
पीटर ने कहा कि आगे चलकर वो अपनी नाक में ज्यादा तीलियां घुसाने की कोशिश करेंगे जिससे अपने रिकॉर्ड को बरकरार रख सकें. इसके लिए उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही उन्हें लगता है कि उम्र बढ़ने के साथ, उनके नाक के छेद भी बढ़ते चले जाएंगे. पीटर ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में कभी दर्ज होगा. उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे के साथ मिलकर किसी अन्य तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं, पर फिलहाल उन्हें कुछ अलग नहीं सूझ रहा है. उनका कहना है कि बचपन में भी उन्हें कभी ऐसा ख्याल नहीं आया था, कि वो नाक में कोई चीज डालें. हालांकि, वो लोगों को सतर्क भी करते हैं कि नाक में कोई भी नुकीली चीज डालना खतरनाक हो सकता है.