अन्न का एक दाना नहीं, जमीन पर सोना…PM Modi प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर रहे इन कठोर नियमों का पालन
22 जनवरी 2024 को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विशेष अनुष्ठान का आरंभ किया है।
इस दौरान पीएम मोदी कठिन यम-नियमों का पालन कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने 12 जनवरी से की और यह 22 जनवरी तक चलेगा। पीएम मोदी इस अनुष्ठान के दौरान अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। इसके अलावा वो जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं।
शास्त्रों के मुताबिक किसी देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया वृहद होती है। इसके नियम काफी विस्तृत हैं। इन नियमों का पालन प्राण प्रतिष्ठा से कई दिन पालन से करना होता है। एक रामभक्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रण लिया है कि वो अपनी तमाम व्यस्तताओं और जिम्मेदारियों के बाद भी इस अनुष्ठान को पूरा करेंगे। इसके लिए उन नियमों का पालन करेंगे, जो शास्त्रों में विदित है। ऐसे में पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पहले इसे आरंभ किया है।
इतना ही नहीं पीएम मोदी इन कठोर नियमों के साथ-साथ अपने आधिकारिक और राजनीतिक कार्यक्रम भी कर रहे हैं। पीएम मोदी विशेष अनुष्ठान के दौरान जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं। खाने में वो अन्न का एक दाना भी खा रहे। नारियल पानी पी रहे हैं