जरूरत से ज्यादा पतले बालों से नहीं बनती एक भी चोटी, तो इन 3 नुस्खों से बाल दोगुने मोटे हो जाएंगे
बालों की दिक्कतों से कई लोग परेशान रहते हैं. किसी के बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं तो किसी के बालों की मोटाई कम होती है. बाल पतले हों तो सिर पर भी कम नजर आते हैं. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि बालों को मोटा किया जा सके. लेकिन, कम ही लोग समझ पाते हैं कि यह कैसे करना है.
यहां इस दिक्कत को दूर करने के ही कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं. इन नुस्खों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए को जड़ों से सिरों तक बालों को पोषण मिलता है, बाल लंबे बनते हैं, बालों के झड़ने (Hair Fall) की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है.
कैसे पाएं मोटे बाल | How To Get Thick Hair
अंडे का हेयर मास्क
बालों को मोटा बनाने के लिए अंडे का हेयक मास्क (Egg Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ बेहतर होती है और बालों की मोटाई में इजाफा होता है. हेयक मास्क बनाने के लिए अंडे को कटोरी में डालकर फेंटें और इसे सिर पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. अंडा प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है और बालों की सेल्स को प्रोटेक्ट करता है.