‘विरोधी गैंग का डर नहीं, वो टीवी पर हमारी शादी देखे’, शादी से पहले लेडी डॉन का Exclusive इंटरव्यू
कुख्यात गैंगस्टर की दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को जुर्म की दुनिया में मैडम मिंज के नाम से जाना जाता है. अनुराधा चौधरी राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के गिरोह से जुड़ी हुई थी. अनुराधा का 15 साल का आपराधिक इतिहास है. वह 12 मार्च को कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी से शादी करने जा रही हैं.
इस शादी पर 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसी की नजर होगी. इस शादी पर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के विरोधी गैंग की भी नजर है. संदीप उर्फ काला जेठड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम था. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. ये खास शादी सुर्खियों में बनी हुई है. इस दौरान अनुराधा ने ‘आजतक’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
उन्होंने बताया कि जिस भी हालात में हम मिले और. वो भी इन चीजों को छोड़ना चाहते थे और मैं भी. तो लगा कि हम मिलकर एक दूसरे को सपोर्ट कर इन चीजों को छोड़ सकते हैं. बाहर निकल सकते हैं. दोबारा मेन स्ट्रीम में आ सकते हैं. इसलिए हमने तय किया एक साथ हमसफर बनकर आगे बढ़ते हैं.
काला जठेड़ी से जुड़ना ऊपर वाले की मर्जी…
आनंदपाल के बाद जब सेकंड टाइम काला जठेड़ी से जुड़ना हुआ, तो वह ऊपर वाले की मर्जी थी. क्योंकि एक ऐसा मेरे पर मुकदमा लगा था, जो पूरी तरह से फेक था. उसमें कोई मतलब नहीं था. उसमें राजस्थान पुलिस का एक ऑफिसर भी शामिल था. तो मुझे लगा कि ऊपर वाले का इंडिकेशन रहा है.
फिर चीजें ऐसी हुईं कि हम मिले और हम लोगों ने बहुत सी चीजें शेयर की. हमारा पास्ट और फ्यूचर… हमारी जो चाहतें थीं कि हम इन चीजों से बाहर निकलें. हम इन चीजों से ऊभ चुके थे. तो वो चीजें ऐसी थीं कि उनका मिक्सचर हमारे दिमाग में शादी के रूप में बाहर आया… और हमने तय किया कि हम लोग एक साथ आगे बढ़ते हैं.
मेन स्ट्रीम में आने के लिए करना पड़ेगा बहुत स्ट्रगल
शुरुआत से जब पकड़े गए, तो उस टाइम से थॉट था कि मेन स्ट्रीम में आने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ेगा. संदीप का स्ट्रगल अंदर होगा और मेरा स्ट्रगल बाहर कहीं ज्यादा हुआ. क्योंकि लोग भी सवाल पूछते हैं और फैमिली वाले भी क्वेश्चन मार्क लगाते हैं. मीडिया भी कुछ भी पब्लिश करता है. तो उन सब को रोकने के लिए… और जो कहते हैं कि समाज की गाइडलाइन्स बनाई हैं… तो वे जरूरी थे.