रणबीर कपूर की ‘रामायण’ से नहीं, इस स्टार किड के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साई पल्लवी, जापान में शुरू हुई शूटिंग
साई पल्लवी, रणबीर कपूर की रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हुई है. कास्टिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद अप्रैल 2024 में ये फिल्म शूटिंग के लिए ऑन फ्लोर जा सकती है.
लेकिन साउथ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली ये एक्ट्रेस रणबीर की रामायण से नहीं, बल्कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. ये फिल्म अब तक अनटाइटल्ड है यानी अब तक इसका नाम तय नहीं हुआ है. लेकिन जुनैद और साई के इस फिल्म की शूटिंग जापान में शुरू हो चुकी है.
साई पल्लवी और जुनैद खान की आने वाली फिल्म रणबीर के रामायण से पहले रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म के सेट से इन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में साई पल्लवी और जुनैद ओवर कोट, जैकेट पहने बर्फ में शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि जापान के साप्पोरो शहर के स्नो फेस्टिवल में इस फिल्म का टेम्पररी सेट लगाया गया है. इस सेट पर फिल्म के 3 से 4 बड़े सीन फिल्माए जा सकते हैं.