सोना नहीं लेकिन सोने से कम भी नहीं, ये पेड़ लगा लिया तो करोड़पति बनना तय, हरेक पर 5 लाख तक कमाई
नौकरियों से आजकल लोगों का मोह कम होता जा रहा है और वे कमाई के ने नए साधनों की तलाश कर रहे हैं. वह चाह रहे हैं कि वह खुद का कुछ काम करें जिससे कि उन्हें बॉस और डेडलाइन का प्रेशर न झेलना पड़े. अगर आप भी चाहते हैं कि आप कोई खुद का बिजनेस करें तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जो भले आपका थोड़ा समय लेगा लेकिन उसके बाद फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है. आप इसे एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर देख सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सैंडलवुड ट्री के बिजनेस की.
सैंडलवुड ट्री यानी चंदन का पेड़. वहीं चंदन का पेड़ जिसका काम कर पुष्पा (फिल्मी किरदार) अमीर हुआ था. हालांकि, फिल्म वह पेड़ की तस्करी कर रहा था जो एक अपराध है. लेकिन आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. आप वैध तरीके से चंदन के पेड़ उगाकर उनसे मुनाफा कमा सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 100 चंदन के पेड़ से 5 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है.
देना होगा समय
चंदन के पेड़ की खेती मुनाफे वाली तो है लेकिन आपको इसके लिए लंबा समय देना होगा. इसका मतलब है कि आप पेड़ लगाकर तुरंत नौकरी छोड़ने का नहीं सोच सकते हैं. पारंपरिक तरीके से अगर चंदन के पेड़ को उगाया जाए तो इसे पूरा तैयार होने में 20-25 साल का समय लग जाता है. हालांकि, ऑर्गेनिक तरीके से यह पेड़ 10-15 साल में तैयार हो सकता है. चंदन का पेड़ वैसे तो काफी कम देखभाल मांगता है लेकिन इसे तस्करों और जानवरों से बचाना महत्वपूर्ण होता है. । चंदन के पेड़ रेतीले या बर्फीले वातावरण को छोड़कर, विभिन्न क्षेत्रों में पनप सकते हैं.
कितनी होगी कमाई
चंदन का एक पेड़ पूरी तरह तैयार होने के बाद 3-5 लाख रुपये तक का बिक सकता है. अगर 5-10 पेड़ भी लगाते हैं तो आपकी कमाई 30 लाख रुपये से हो सकती है. लेकिन अगर आप चंदन के 100 पेड़ लगाते हैं तो आप लगभग 5 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं ।