सिर्फ मंच पर ही नहीं दिखा ये शार्प शूटर, अकेले में तेजस्वी का स्वागत भी किया, क्या बोली RJD?
जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के तहत तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीते गुरुवार (22 फरवरी) को सीवान में जनसभा की. जनसभा में तेजस्वी के साथ मंच पर शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी दिखा जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बंटी शहाबुद्दीन का कथित सहयोगी रहा है. तस्वीर वायरल होने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. शार्प शूटर बंटी हत्या समेत कई मामलों में आरोपित है. कई बार जा जेल गया है. तस्वीर को लेकर बीजेपी तेजस्वी को घेर रही है. इस पर अब आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.
आरजेडी ने प्रशासन पर उठाए सवाल
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी की रैली में कौन अपराधी है व कौन क्या है उस भीड़ में, रैली में कैसे घुस जा रहा है यह देखना तो प्रशासन काम है. जनसैलाब में कौन किधर से मंच पर चढ़कर फोटो खिंचवा ले रहा है यह खुद से देख पाना संभव नहीं. आखिर प्रशासन क्या कर रहा है? असामाजिक तत्व कैसे आ जा रहे हैं यह देखना प्रशासन का काम है.
मंच से पहले अकेले में भी तेजस्वी से मिला बंटी
बता दें कि आरजेडी ने भले मंच की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देकर पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए प्रशासन को दोषी ठहरा दिया, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि शार्प शूटर बंटी तेजस्वी यादव से अकेले में भी मिला है. उसकी तस्वीर भी सामने आई है. यह तस्वीर सीवान के नए सर्किट हाउस की बताई जा रही है.
दरअसल, गुरुवार को सभा से पहले तेजस्वी यादव सर्किट हाउस में रुके थे. यहीं जाकर शार्प शूटर ने मुलाकात की है. यहीं की यह तस्वीर बताई जाती है. सबसे बड़ी बात है कि नया सर्किट हाउस एसपी आवास के सामने है. यहीं पर एसडीओ का भी आवास है. जज का भी आवास है.