Nothing Phone (2a) vs iQOO Z9 5G: दोनों के लॉन्च से पहले ही चुन लें अपने लिए बेस्ट फोन
आने वाले कुछ ही दिन में दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। जानकारी सामने आ रही है कि Nothing Phone (2a) और iQOO Z9 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों ही मिड-रेंज फोन्स के स्पेक्स पहले से ही इंटरनेट पर आ चुके हैं।
हालांकि कुछ जानकारी लीक और अफवाहों के माध्यम से भी सामने आई हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों ही अपकमिंग फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप इनके लॉन्च से पहले ही जान सकते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है।
Nothing Phone (2a) VS iQOO Z9 5G: इन दोनों ही फोन्स का डिजाइन कैसा होगा?
Nothing के Phones के बारे में आप जानते ही हैं कि यह अपने सबसे यूनीक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध हैं। इनका डिजाइन ही इनकी ताकत है। Nothing Phones में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और LED Lights इसे एक यूनीक फोन बना देती हैं। इस डिजाइन को ही हम Nothing Phone (2a) में देख सकते हैं। हालांकि अगर हम एक नए रेन्डर की बात करें तो OnLeaks और SmartPrix के माध्यम से Nothing Phone (2a) का डिजाइन सामने आया है।
यह भी एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन ही है। हालांकि यह डिजाइन बड़े बड़े बदलावों के साथ सामने आया है। नए डिजाइन में बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल आपको नजर आ जाने वाला है। इसमें आपको हॉरिजॉन्टली दो कैमरा सेन्सर नजर आएंगे।
इसके अलावा iQOO Z9 5G की बात की जाए तो इस फोन को लेकर भी जानकारी इंटरनेट पर सामने आ ही रही है। इसे लेकर एक टीज़र सामने आया है, जो फोन के डिजाइन से पर्दा उठा रहा है। iQOO Z9 में इसकी ही पीढ़ी के पुराने फोन का डिजाइन होने वाला है। बैक पैनल पर फोन में स्क्वेरिश मेटल कैमरा मॉड्यूल होने वाला है। यह आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आएगा। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है। जो OIS के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिजाइन होने वाला है।