अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भी हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार
बॉलीवुड इस वक्त डीप फेक की चपेट में है। आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी का डीपफेक वीडियो या फोटो सामने आता रहता है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो भी वायरल हुआ था।
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो और वीडियो पर नोरा फतेही का रिएक्शन सामने आया है। उनका ये वीडियो एक ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। ‘लुलुलेमोन’ नाम का एक फैशन ब्रांड है, जिसे नोरा फतेही वीडियो और फोटो में प्रमोट करती नजर आती हैं। इस ऐड में नोरा फतेही की फोटो है। साथ ही हर सामान पर 40 से 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। नोरा फतेही ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इस ऐड को फर्जी बताया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा कि, “इसे देखकर मैं भी हैरान हूं, लेकिन यह मैं नहीं हूं।”
विज्ञापन में अभिनेत्री के चेहरे को उस ब्रांड के रूप में पेश किया गया है, जिसे नोरा फतेही प्रचारित करती नजर आ रही हैं। जैसे ही नोरा फतेही ने इसे देखा, उन्होंने प्रतिक्रिया दी और प्रशंसकों से कहा कि उनका प्रचार विज्ञापन से कोई लेना-देना नहीं है।