मेरठ में अब “व्हाट्सएप” से उठेगा कूड़ा, नगर निगम ने जारी किया नंबर, बस करना होगा ये काम
मेरठ नगर निगम क्षेत्र में अब व्हाट्सएप से कूड़ा उठेगा. ‘आओ साथ मिलकर देखें स्वच्छ मेरठ का सपना’ अभियान के तहत नगर निगम ने मेरठ शहर के 90 वार्डो में व्हाट्सएप से कूड़ा उठाने को पूरी तैयारी कर ली है.
सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यही हकीकत है. क्या है मेरठ नगर निगम का अभियान और कैस होगा कूड़े का समाधान आपको बताते हैं?
मेरठ नगर निगम के नगरायुक्त डॉ अमित पाल शर्मा ने ” आओ साथ मिलकर देखें स्वच्छ मेरठ का सपना अभियान” शुरू किया है. इसके तहत व्हाट्सएप नंबर 8395881826 जारी किया गया है. आपके घर या दुकान या मोहल्ले में कहीं भी सफाई होने के बाद कूड़ा पड़ा रह गया है या कई दिन से सफाई नहीं हुई है तो आप वहां की फोटो और एड्रेस के साथ व्हाट्सएप पर शिकायत करेंगे. इसके बाद वो जानकारी सफाई निरीक्षक को भेजी जाएगी और सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वो उस स्थान की सफाई कराएगा और सफाई के बाद नगर निगम उस जानकारी को ग्रुप में शेयर करेगा.
24 घंटे में नहीं उठा कूड़ा तो नगरायुक्त खुद जाएंगे
मेरठ नगर निगम ने जो “आओ साथ मिलकर देखें स्वच्छ मेरठ का सपना अभियान” शुरू किया है, उसकी सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि 24 घंटे में कूड़ा साफ करना होगा. यदि ऐसा नहीं किया गया तो फिर अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार संबंधित अधिकारी और कर्मचारी से समाधान न होने पर जवाब लेंगे और उसके बाद नगरायुक्त डॉक्टर अमित पाल शर्मा खुद मौके का निरीक्षण करेंगे.
इस अभियान का मकसद यही है कि ये पता चल जाए कि शहर में कौन सी ऐसी जगह हैं जहां से कूड़ा नहीं उठ रहा है और नगर निगम के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और सफाई कर्मचारी सफाई के बड़े बड़े दावे कर रहें हैं. इस अभियान ने लापरवाह अफसरों की नींद उड़ा रखी है.
लापरवाह अफसरों पर होगा एक्शन
मेरठ शहर में सफाई पर हर महीने करोड़ों रुपया खर्च होता है, लेकिन फिर भी कई जगह कूड़ा सफाई के दावों को मुंह चिढ़ाता है. नगरायुक्त का कहना है लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सख्त एक्शन भी होगा. अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं. नगरायुक्त डॉ अमित पाल शर्मा ने मेरठ के लोगों से अपील की है कि वो इस अभियान में जुड़े और स्वच्छ मेरठ का सपना साकार कराएं.