अब सिर्फ यादों में रह जाएगा Nokia! मेकर ने बिन बताए किया ये काम
अगर आप अभी नई जनरेशन के हैं तो संभव है कि आपका पहलान फोन Nokia का रहा होगा. इस आइकॉनिक ब्रांड के पीछे रही फिनिश कंपनी नोकिया कॉर्पोरेशन अब फोन मैन्युफैक्चर नहीं करती. लेकिन, Nokia नाम HMD ग्लोबल के साथ पार्टनरशिप में मौजूद था.
हालांकि, अब शायद ये ब्रांड बाजार में नजर न आए.
Nokiamob की रिपोर्ट के मुताबिक Nokia.com phones वेबसाइट अब HMD.com रिडायरेक्ट हो रहा है और कंपनी ने नई आइडेंटिटी अपना ली है. अब कंपनी खुद को ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज कह रही है. साथ ही कंपनी ‘टफ, फन, सिक्योर, फास्ट और अफोर्डेबल’ फोन्स बनाना चाहती है. NokiaMobile अकाउंट्स को रिनेम कर HMD (ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज) भी कर दिया है.
इस साइट पर अभी Nokia फोन्स की बिक्री की जा रही है. लेकिन, ये साफ है कि HMD नोकिया ब्रांड लाइसेंसी वाली अपनी इस आइडेंटिटी को ढंकने के लिए तैयार है और ये खुद की एक नई कंपनी के तौर पर पहचान बनाना चाहती है.
7 फरवरी से बंद हो जाएंगे चैनल्स
फिलहाल HMD ग्लोबल ने सीधे तौर पर ये नहीं कहा है कि कंपनी नए Nokia फोन्स नहीं बनाएगा. लेकिन, एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात को समझा जा सकता है. X पर नोकिया-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के ऑफिशियल चैनल MyNokia ने ये घोषणा की है कि उनके चैनल्स 7 फरवरी को बंद हो जाएंगे. फिलहाल Nokia या HMD की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन बंद करने की बात नहीं कही गई है.
वैसे नोकिया स्मार्टफोन खरीदारों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय नहीं था. लेकिन, बाजार में इसकी स्थिति काफी बुरी भी नहीं थी. ये अमेरिका में 2023 की तीसरी तिमाही में बढ़ने वाले केवल दो ब्रांडों में से एक था. ऐसे में ये देखना थोड़ा आश्चर्यजनक है कि HMD ने इसे पूरी तरह से छोड़ दिया है.
हालांकि, अच्छी बात ये है कि HMD कम से कम छह फोन पर काम कर रहा है. लेकिन ये देखना बाकी है कि क्या कंपनी HMD की जगह ले पाती है. HMD Global CEO Jean Francois Baril ने पहले ही आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया था कि HMD ब्रांड के तहत नए मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं.