लोगों को अब लगा जोर का झटका, अचानक ₹25,000 महंगी हुई ये 8-सीटर कार; कंफर्ट में मारुति अर्टिगा से भी ज्यादा अच्छी!
जो ग्राहक टोयोटा की एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक बुरी खबर है। जापानी कार निर्माता टोयोटा ने नए साल पर अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने अपनी दमदार एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस और धांसू एसयूवी हायराइडर की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद अब अपनी मोस्ट सेलिंग एमपीवी इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इजाफा कर दिया है। जी हां, कंपनी ने अपनी 8-सीटर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 20,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। अगर आप इसे घर लाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि अब नए साल 2024 से इसके लिए आपको कितने हजार रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।
किस वैरिएंट की कितनी कीमत बढ़ी?
रेगुलर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत में कंपनी ने इस महीने जनवरी 2024 में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा VX और ZX वैरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, प्रीमियम एमपीवी की कीमत वर्तमान में बेस ट्रिम के लिए 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 26.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक तक जाती है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का इंजन पावरट्रेन
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह 8-सीटर एमपीवी 2.4L चार-सिलेंडर डीजल इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो 150ps की पावर और 343nm का अधिकतम टॉर्क आउटपुट जेनरेट करती है, जिसे केवल 5-स्पीड MT के साथ जोड़ा जाता है।