अब पूरे घर की सफाई होगी केवल 1 घंटे में , बस फॉलो करें ये टिप्स
गंदे घर को साफ कैसे किया जाए, यह सवाल लगभग हर व्यक्ति के मन में आता है। बहुत बार हमारे पास ऑफिस और ऐसे ही ढेर सारे काम होते हैं जिस वजह से सफाई करना का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है।
इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं गंदे घर को साफ करने के आसान हैक्स। गंदे घर को साफ करने के लिए जरूरी है कि आप एक साथ पूरे घर को बिना ब्रेक लिए एक साथ चमका दें। जैसे अगर आप कमरा साफ कर रहे हैं तो सबसे पहले एक्स्ट्रा सामान को एक कोने में रख दें। बेडशीट बिछा दें। फिर डस्टिंग कर पूरे घर में झाड़ू-पोछा लगा दें। इस ट्रिक से पूरे घर को कुछ मिनटों में साफ किया जा सकता है।
घर जल्दी साफ करने की आसान ट्रिक
घर को जल्दी साफ करने के लिए जरूरी है कि आप हर कार्य को रोजाना ना करें। जैसे एक दिन आप कवर्स बदलें और दूसरे दिन डस्टिंग करें। ऐसा करने से आपका घर का काम समय में पूरा हो जाएगा। जरूरी नहीं है कि सफाई के हर स्टेप को रोज फॉलो किया जाए।
घर साफ करने आप सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको 1 गिलास पानी गर्म करना है। अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब 3-4 चम्मच सिरका मिलाएं। डस्टिंग करने के लिए इस लिक्विड को यूज करने पर आसानी से जिद्दे से जिद्दी दाग हट जाएंगे।