अब जेब से फोन निकालने की जरूरत नहीं! अब Smartwatch से ऑर्डर कर सकेंगे खाना, चला सकेंगे Youtube

Fire-Boltt ने एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जो बाकी स्मार्टवॉच से काफी अलग है. इसे Fire-Boltt Dream नाम दिया गया है. कंपनी इसे ‘पहला एंड्रॉइड 4G LTE रिस्टफोन’ बता रही है.

इसका मतलब ये है कि ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और इसमें सिम कार्ड लगाने की भी जगह है, जिससे आप इसे फोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं Fire-Boltt Dream की कीमत और फीचर्स…

Fire-Boltt Dream specifications

Fire-Boltt Dream की डिज़ाइन Apple जैसी है, इसमें घुमाने वाला क्राउन और दाईं ओर एक बटन है. ये धूल और पानी से बचने के लिए IP67 सर्टिफाइड है. इसमें स्क्वेयर शेप का बड़ा डिस्प्ले है, जो 2.02 इंच का है और HD रिजॉल्यूशन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.

Smartwatch से ऑर्डर कर सकेंगे खाना, चला सकेंगे Youtube

Fire-Boltt Dream में तेज क्वाड कोर प्रोसेसर (Cortex-A7MP) लगा है और ये एक ग्राफिक्स चिप (Mali T820 MP1) के साथ आता है. इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और इसमें Google Play Store से ढेरों ऐप्स और गेम डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके साथ आप सोशल मीडिया चला सकते हैं, कैब बुक कर सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं, मैप्स के जरिए रास्ता ढूंढ सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं. इसमें Google के सुइट एप्स भी पहले से डाउनलोड होकर आते हैं और Google Assistant का भी सपोर्ट है.

फिटनेस के लिए Fire-Boltt Dream में ढेर सारी खूबियां हैं. इसमें हार्ट-रेट मॉनिटर, कई स्पोर्ट्स मोड, VR वर्कआउट सपोर्ट और बहुत कुछ है. सबसे खास बात, इस स्मार्टवॉच में नैनो सिम लगाने की जगह है, तो आप इसे फोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब आप इसे हाथ में पहनकर ही कॉल उठा और लगा सकते हैं. इसके अलावा इसमें स्पीकर और माइक्रोफोन भी हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *