अब यह क्या वला हैं X बीमारी, कहीं कोविड-19 से ज्यादा खतरनाक तो नहीं,जाने पूरी जानकारी
बीमारी इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है। हालांकि यह कब लोगों को अपना शिकार बना ले इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता लेकिन इसकी तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए ताकि इससे खुद को बचाया जा सके।
कोविड-19 महामारी की यादें आज भी हमारे दिमाग से नहीं मिटी हैं, हालांकि अब डिजीज एक्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि यह एक रहस्यमयी और जानलेवा बीमारी है। जिसको लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. लेकिन सवाल उठता है: डिजीज एक्स क्या है? इसकी तुलना कोविड-19 से क्यों की जा रही है? जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ.
रोग X कितना खतरनाक है?
रोग नाम इस शब्द का प्रयोग एक काल्पनिक रोग का वर्णन करने के लिए किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बीमारी भविष्य में खतरनाक महामारी का रूप ले सकती है। यह कोई अलग बीमारी नहीं है बल्कि इससे होने वाला संक्रमण लोगों के बीच बहुत तेजी से फैलेगा। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक, 15-19 जनवरी, 2024 के अनुसार, ‘रोग
फिलहाल इस बीमारी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन कांगो में इसका एक मरीज मिला है। कांगो में पाए गए मरीज को तेज बुखार था और वह आंतरिक रक्तस्राव से भी पीड़ित था। इबोला के लिए उनका परीक्षण किया गया, लेकिन यह नकारात्मक था। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह डिजीज एक्स का पहला मरीज है।
कोविड से 7 गुना ज्यादा खतरनाक नई महामारी पहुंच सकती है. विशेषज्ञों ने इसकी तुलना 1918-1920 के खतरनाक स्पैनिश फ्लू से की है. ये कोई आम खबर नहीं बल्कि एक डर था जिसका सामना पूरी दुनिया ने 2 या 3 साल पहले किया था. खबर ये थी कि साल 2020 में कोविड का स्वरूप सर्दी-खांसी से शुरू हुआ और फिर महामारी का रूप ले लिया. अब फिर आएगी एक और महामारी. ऐसी स्थिति में लोगों में एक और महामारी का सामना करने की हिम्मत शायद ही होगी. इस महामारी में 70 लाख लोगों की जान चली गई. भारत समेत कई ऐसे देश हैं, जहां यह बीमारी अब भी मौजूद है, लेकिन इस पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं।