NSA डोभाल से मुलाकात में पुतिन ने PM मोदी को बताया अच्छा मित्र, द्विपक्षीय बैठक का रखा प्रस्ताव
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. वह BRICS समूह के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की समिट में हिस्सा लेने रूस पहुंचे हैं. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में NSA डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. डोभाल की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब रूस-यूक्रेन दोनों ने ही युद्ध के समाधान के लिए भारत पर भरोसा जताया है.
वहीं डोभाल के साथ बैठक में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी की आगामी रूस यात्रा के दौरान बातचीत की पेशकश की है. दरअसल 22 से 24 अक्टूबर तक रूस के कज़ान में ब्रिक्स समिट का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी BRICS समिट में हिस्सा लेने रूस जाएंगे.
डोभाल ने पीएम के यूक्रेन दौरे की दी जानकारी
NSA अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा के बारे में विस्तार से ब्योरा दिया है. उन्होंने पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत के बारे में भी पुतिन को बताया है.
Putin Greets PM Modi’s National Security Advisor, Ajit Kumar Doval, During BRICS Meeting In St Petersburg pic.twitter.com/xpzyWK1ihp
— RT_India (@RT_India_news) September 12, 2024
NSA डोभाल ने पुतिन को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आभार जताते हुए बताया कि पीएम का मॉस्को दौरा काफी सफल रहा था, वह इस यात्रा से बेहद संतुष्ट हैं. डोभाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के पास मॉस्को यात्रा की सबसे सकारात्मक यादें हैं.
प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे मित्र-पुतिन
वहीं पुतिन अजित डोभाल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री को एक बार फिर अपना एक अच्छा मित्र बताया. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे प्रधानमंत्री मोदी का मॉस्को दौरा बहुच अच्छी तरह से याद है और मुझे कहना चाहिए कि यह यात्रा न केवल सफल रही, बल्कि इसके परिणामस्वरूप किया गया काम बहुत महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा कि हमारी महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी तेजी से आगे बढ़ रही है, जो बहुत खुशी देती है. पुतिन ने कहा कि, ‘हमें भारत की उन सफलताओं पर भी गर्व है जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने राष्ट्र की मजबूती और अर्थव्यवस्था के विकास में हासिल की हैं.’
पुतिन ने रखा द्विपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुरक्षा का मुद्दा हमेशा से हमारी प्राथमिकता रहा है और आगे भी यह हमारी प्राथमिकता रहेगा. उन्होंने जुलाई में हुई प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को भी याद किया. पुतिन ने ब्रिक्स समिट को लेकर कहा कि वह पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं और कज़ान में एक द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा.