NTA दो दिनों के अंदर जारी करेगा NEET-UG का फाइनल रिजल्ट, धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट-यूजी की परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने से इनकार करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऐलान किया है कि एनटीए दो दिनों के भीतर एनईईटी-यूजी का अंतिम परिणाम घोषित करेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दो दिनों में नया मेरिट लिस्ट आएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष NEET मुद्दे पर अराजकता और नागरिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है. यह उसकी रणनीति का हिस्सा है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सत्यमेव जयते करार दिया. उन्होंने कहा कि सच का विजय हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. हमने शुरू से ही कहा है की हमारी प्राथमिक छात्र हैं.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *