NTA से उठ रहा JNU का भरोसा, ले रहा ये बड़ा फैसला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार एक के बाद एक विवादों में फसता जा रहा है. नीट यूजी के बाद अब सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की को लेकर एनटीए पर आरोप लग रहे हैं. राष्ट्रीय एजेंसी की ओर से सीयूईटी यूजी 2024 की आंसर-की में भारी गड़बड़ी है. 6 विषयों के आधे से अधिक जवाब गलत हैं. ऐसे में इस बार CUET UG का रिजल्ट भी देरी से घोषित होगा. एनटीए की परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी के कारण अब जेएनयू का भरोसा राष्ट्रीय एजेंसी से उठ रहा है.
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि NTA में परीक्षाओं में लेकर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं और गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. इस पर जेएनयू की एडमिशन और एग्जाम से संबंधित कमेटियों में विचार विमर्श हो रहा है कि क्यों न JNU अपना PHD एंट्रेंस एग्जाम खुद कराए, जैसा पहले होता था. कई केंद्रीय विश्वविद्यालय अपना पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कराते भी हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी कियागयाहै.
NTA करता है पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय, बीएचयू, बीबीएयू और जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पहले इन विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती थी. पिछले साल 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एनटीए ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था. एग्जाम देश भर के 86 शहरों में निर्धारित किए गए 114 केंद्रों पर किया गया था. एग्जाम में कुल 35 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
अभी नहीं शुरू हुआ यूजी एडमिशन
सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं घोषित होने के कारण जेएनयू में अभी तक यूजी एडमिशन की प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई हैं. ऐसे में अगर दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू हुई, तो सेशन भी लेट शुरू होगा, जिसका असर स्टूडेंट्स पर पड़ेगा.
ये भी पढ़े – कब शुरू होगा DU और BHU में यूजी एडमिशन? जानें पूरी डिटेल