NTPC ग्रीन एनर्जी ने निवेशकों किया मालामाल, आधे घंटे में कमाए 12,434 करोड़
NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green energy का आईपीओ आज शेयर में लिस्ट हुआ. इस आईपीओ ने निवेशकों को लिस्ट होते अच्छा मुनाफा दिया. NTPC Green energy का आईपीओ आज यानी 27 नवंबर को NSE और BSE पर 3 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और लिस्ट होते ही आधे घंटे के भीतर इसके शेयरों में रैली देखने को मिली. शेयर 111.60 रुपये से उछलकर 122.75 पर पहुंच गए. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लिस्टिंग के आधे के भीतर ही 13.65 फीसदी की तेजी देखी गई. आधे घंटे में ही कंपनी का मार्केट कैप 12,434 करोड़ बढ़ गया.
क्या था NTPC ग्रीन एनर्जी IPO का GMP
लिस्टिंग के पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखी गई थी. कल यानी 26 नवंबर को इसका GMP 3 रुपये था. वहीं, कुछ दिन पहले NTPC Green energy का जीएमपी 25 रुपये पर था. NTPC ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 22 नवंबर तक इस आईपीओ में बोली लगाने का समय था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर था और इसमें मिनिमम इंवेस्टमेंट 14,904 रुपये का था. कंपनी का IPO के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था.
कितना हुआ था सब्सक्राइब
NTPC Green Energy के आईपीओ को कुल 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें इश्यू के रिटेल कैटेगरी में 3.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और QIB में इस आईपीओ 3.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
NTPC green energy की स्थापना अप्रैल 2022 में हुई थी. यह एनटीपीसी की सहायक कंपनी है. 30 सितंबर, 2024 तक, कंपनी के पास छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,220 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट के साथ 3,320 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी बिजली खरीद समझौतों के माध्यम से भारतीय सरकारी एजेंसियों और निजी कंपनियों को सोलर और विंड ऊर्जा बेचकर कमाई करती है. 30 जून, 2024 तक, इसका कुल पोर्टफोलियो 14,696 मेगावाट तक पहुंच गया था, जिसमें 2,925 मेगावाट की परिचालन परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की कॉन्ट्रैक्टेड और रिवार्डेड प्रोजेक्ट शामिल हैं.