NZ vs SA : घुटने पर गेंद लगने के बाद केन विलियमसन ने की शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी गिनती क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है और उन्हें अक्सर मैदान पर चीजों को शांत तरीके से हैंडल करते हुए देखा जाता है।

इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आये।कीवी टीम मौजूदा समय में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है। सीरीज का पहला मैच माउंट मौन्गानुई में खेला जा रहा है, जिसमें ‘केन मामा’ यानी विलियमसन के बल्ले से खूब रन बरसे।

इस मैच के तीसरे दिन के खेल के आगाज से पहले जब केन विलियमसन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर स्ट्रेचिंग कर रहे होते हैं, तो एक गेंद उनके बाएं घुटने पर आकर लगती है। इसके बाद केन हँसते हुए गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी की ओर देखते हुए, उसे मिडिल फिंगर दिखाते नजर आते हैं।

टेस्ट फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज केन विलियमसन ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है और वो यह कारनामा करने वाले पांचवें कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड के 4 और बल्लेबाज भी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोक चुके हैं। इस लिस्ट में ग्लेन टर्नर पहले स्थान पर काबिज हैं। इसके बाद ज्योफ होवार्थ, एंड्रू जोन्स और पीटर फुलटन का नाम शामिल है।इस मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विलियमसन (118) और युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (240) की शतकीय परियों की मदद से 511 रन बनाये थे। जवाब में प्रोटियाज टीम 162 रनों पर सिमट गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेजबानों ने 4 विकेट खोकर 179 रन बनाते हुए 528 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। डैरिल मिचेल (11*) और टॉम ब्लंडेल (5*) क्रीज पर थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *