Oben Rorr: रेंज की टेंशन होगी दूर, सिर्फ 1.25 लाख में आ जाएगी सिंगल चार्ज में 187 किमी दौड़ने वाली Electric Bike

Oben Rorr Freedom Offer: 15 अगस्त को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस खास मौके पर ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. ओबेन रोर पर ‘फ्रीडम ऑफर’ के तहत यह छूट मिल रही है. इसके अलावा, रेंज की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक बार फुल चार्ज पर यह बाइक 187 किलोमीटर तक दौड़ती है.
बैटरी से चलने वाली बाइक का शानदार एक्सपीरियंस लेना हो तो ओबेन रोर पर गौर किया जा सकता है. यह देश की कुछ हाई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में शामिल है. ओबेन ने फ्रीडम ऑफर का ऐलान देश भर के लिए किया है. इससे लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर 25 हजार रुपये की बचत करने का मौका मिलेगा. आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं.
Oben Rorr: फ्रीडम ऑफर और कीमत
मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर की ओरिजनल एक्स-शोरूम कीमत 1,49,999 रुपये है. फ्रीडम ऑफर के तहत मिल रही 25,000 रुपये की छूट के बाद इस इस फ्लैगशिप बाइक को आप 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय तक के लिए है. 15 अगस्त तक देश भर में सभी ओबेन इलेक्ट्रिक शोरूम में इसका लाभ उठाया जा सकता है.
Oben Rorr का बैटरी पैक
ओबेन रोर की बैटरी की बात करें तो इसमें एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी दूसरी इवी की तुलना में डबल लाइफटाइम के साथ आती है. ओबेन रोर का बैटरी पैक 50 फीसदी ज्यादा हीट रेसिस्टेंस और काफी कम एनवायरनमेंटल इफेक्ट जैसे फायदे देता है.
Oben Rorr: रेंज और चार्जिंग
ओबेन की इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसमें 8-kW मोटर है, जिससे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी. परफॉर्मेंस की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने पर ओबेन रोर 187 किलोमीटर (IDC रेंज) का सफर तय कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज 2 घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *