DSLR की टक्कर के कैमरा वाले Oppo फोन पर ऑफर, पहली सेल में 4000 रुपये का कैशबैक
चाइनीज टेक कंपनी Oppo की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में पावरफुल कैमरा वाला Oppo Reno 11 लाइनअप लॉन्च किया गया है। नए लाइनअप में Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
इस सीरीज के प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी से शुरू हो रही है। मजे की बात यह है कि पहली सेल में ही इसपर बड़ी छूट मिलेगी।
Oppo Reno 11 Pro 5G को ग्राहक भारत में 18 जनवरी से लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा ओप्पो के ई-स्टोर और ऑफलाइन रीटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप Pro Mode सपोर्ट के साथ मिलता है। इस मोड में यूजर्स को ISO, शटर स्पीड, एक्सपोजर वैल्यू, वाइट बैलेंस और फोकस जैसे कैमरा फंक्शंस पर मैन्युअल कंट्रोल मिल जाता है।
डिस्काउंट पर खरीदें Reno 11 Pro 5G
ग्राहकों के लिए Oppo Reno 11 Pro 5G की कीमत भारतीय मार्केट में 39,999 रुपये रखी गई है और पहली ही सेल में इसपर 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस कैशबैक का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो SBI कार्ड, ICICI बैंक कार्ड, One Card, IDFC First बैंक कार्ड और Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करते हैं या EMI लेनदेन का विकल्प चुनते हैं। ग्राहक इस फोन के साथ केवल 2,999 रुपये में प्रीमियम Oppo Enco Air 2 Pro खरीद पाएंगे।
कंपनी इस डिवाइस पर पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया गया है और Bajaj Finserv, TVS Credit, Home Credit, HDB Financial Services और IDFC First Bank के साथ फोन फाइनेंस करवाया जा सकता है। इसके अलावा पुराना ओप्पो डिवाइस एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये तक का एक्सचेंज और लॉयलिटी बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा UPI पेमेंट की स्थिति में भी 7.5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा।