Offline UPI Payment: बिना इंटरनेट के ऐसे करें UPI, इस नंबर से बन जाएगा काम

किसी को पेमेंट करनी है लेकिन इंटरनेट नहीं है? परेशान मत होइए आप पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करने के लिए आपको इंटरनेट या वाईफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने फोन में ये सेटिंग करके अपनी पेमेंट को बिना इंटरनेट के पूरा कर सकेंगे. इसके लिए बस आपको *99# नंबर डायल करना होगा. इसके बाद बिना इंटरनेट के मजे से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यहां हम आपको इसके लिए पूरा प्रोसेस बता रहे हैं आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपना कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट के ऐसे करें पेमेंट

*99# एक USSD मोबाइल बैंकिंग सिस्टम है जो कि आपको ऑफलाइन पेमेंट करने का मौका देता है. अपने स्मार्टफोन में उसी नंबर से *99# डायल करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो.
अब स्क्रीन पर शो हो रहे ऑप्शन में से 1 डायल करें. इसके बाद वो यूपीआई आईडी की डिटेल्स डालें जिसपर आप पैसे सेंड करना चाहते हैं.
ये करने के बाद यूपीआई पिन डालें और कंटीन्यू करें. पिन वेरीफाई होने के बाद आप अपनी पेमेंट कर पाएंगे. ध्यान रखें कि इसके जरिए आप केवल 5000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं.
इसमें आपको 13 भाषाओं का ऑप्शन मिलता है. इससे आप पेमेंट तो कर ही सकते हैं इसके साथ अपना UPI पिन भी चेंज कर सकते हैं.

इसके अलावा ये भी करें ट्राई
अगर आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को नहीं करना चाहते हैं तो आईवीआर नंबर के जरिये भी यूपीआई कर सकते हैं. ये करने के लिए बस आपको इस नंबर (6366 200 200) पर कॉल करनी होगी. इसके बाद पे टू मर्चेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें, अब मर्चेंट के डिवाइस (POD) पर अपना मोबाइल फोन क्लिक करें. जब फोन पर रिंग आए तो # बटन दबाएं, इसके बाद अमाउंट भरें और अपना यूपीआई पिन भरें. आप इस पेमेंट को आईवीआर कॉल के जरिए भी वेरीफाई कर सकते हैं.
ऊपर बताए गए दोनों प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बिना इंटरनेट के अपनी पेमेंट कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *