ओह तेरी! घर बेचकर होटल शिफ्ट हो गई ये फैमिली, एक दिन का किराया है 11 हजार रुपये
आठ लोगों का एक परिवार अपने अजीबोगरीब फैसलों के कारण इंटरनेट पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, अपना अच्छा-खासा घर बेचकर यह फैमिली एक होटल में शिफ्ट हो गई है. लेकिन जब आप होटल के एक दिन का किराया जानेंगे, तो आपके तोते उड़ जाएंगे. क्योंकि, यह परिवार एक दिन के लिए लगभग 11 हजार रुपये का भुगतान कर रहा है. आखिर ऐसा करने के पीछे वजह क्या है, आइए विस्तार से जानते हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, मामला चीन के हेनान प्रांत का है. कथित तौर पर परिवार हेनान के नानयांग शहर में मौजूद एक होटल में पिछले एक साल से रह रहा है. चीनी सोशल साइट पर हाल ही में फैमिली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपने होटल सुइट का टूर कराते हुए दिखते हैं. वीडियो के शुरुआत में फैमिली एक कमरे में खड़ी नजर आती है. इसके बाद परिवार के सदस्य बताते हैं कि उनके सुइट में एक लिविंग रूम और दो जुड़वां कमरे हैं. इसके अलावा एक सोफा, टीवी, कुर्सियां, भोजन-पानी और अन्य सुविधाएं हैं.
हमेशा के लिए होटल में शिफ्ट हो गई फैमिली
वायरल क्लिप में फैमिली मेंबर म्यू जू को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि होटल में उनके परिवार के प्रवास का 229वां दिन है. इसके बाद वह बताते हैं कि सुइट के एक दिन का किराया 1,000 युआन है. वह कहते हैं, आठ लोगों की हमारी फैमिली यहां अच्छे से रह रही है. वह यह भी बताते हैं कि लंबे समय तक होटल में रहने के लिए उन्हें किराए में छूट भी दी गई है.
इसलिए होटल में रहने लगी फैमिली
जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि कोई अपना घर बेचकर होटल में रहना क्यों चाहेगा. असल में परिवार का कहना है कि होटल में रहने से वे पहले की तुलना में ज्यादा सेविंग कर पा रहे हैं. क्योंकि, होटल में परिवार को बिजली-पानी, पार्किंग या हीटिंग के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ रहा है.
शंघाई का किराया उड़ा देगा होश
वैसे, नानयांग में एक अपार्टमेंट में रहने पर कितना खर्च आता है इसकी जानकारी तो स्पष्ट नहीं है, पर शंघाई में दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट का किराया 20,000 युआन (दो लाख 33 हजार रुपये से अधिक) प्रति माह तक पहुंच गया है. इसमें पानी या बिजली जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल नहीं हैं. चूंकि, नानयांग की फैमिली को हर महीने सिर्फ 30,000 युआन (साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक) में ही सबकुछ मिल रहा है, इसलिए उन्हें लगता है कि होटल में रहना उनके लिए फायदे का सौदा है.