Oil Heater क्यों है नॉर्मल हीटर से बेहतर? सस्ते के चक्कर में हो न जाए गड़बड

ठंड का मौसम आते ही लोग रूम के लिए Heater खरीदने लगते हैं. मार्केट में ग्राहकों के लिए नॉर्मल इलेक्ट्रिक हीटर और ऑयल हीटर दोनों ही ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. अगर हीटर खरीदते वक्त आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर कौन सी हीटर आपके लिए सही है और कौन सा नहीं तो हीटर खरीदने के बाद आपको पछताना भी पड़ सकता है.
Electric Heater और Oil Heater, दोनों के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान हैं. ऐसे में आपको ये समझना होगा कि आपके लिए कौन सा हीटर सही रहेगा और किसे खरीदने में नुकसान है?

नॉर्मल हीटर उर्फ Electric Heater
Electric Heaters बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं, जिससे रूम जल्दी गर्म होने लगता है, इसके अलावा नॉर्मल हीटर आमतौर पर ऑयल हीटर की तुलना सस्ते होते हैं. इलेक्ट्रिक हीटर का आकार छोटा होता है और ये हीटर हल्के होते हैं, जिन्हें आसानी से इधर-उधर शिफ्ट किया जा सकता है.
नुकसान की बात करें तो इलेक्ट्रिक हीटर बिजली की ज्यादा खपत करता है. आइए अब जानते हैं कि ये हीटर आखिर काम कैसे करता है? इस तरह के हीटर में ब्लोअर और स्प्रिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जो गर्म होकर गर्म हवा देता है. नॉर्मल हीटर की वजह से त्वचा शुष्क होने लगती है जिससे स्किन फटने का खतरा रहता है. ऐसे में नॉर्मल हीटर का ज्यादा करने से मना किया जाता है.
Oil Heater Benefit: ऑयल हीटर का फायदा

ऑयल हीटर ऑयल के प्रोसेस से चलता है, इसमें करंट के जरिए ऑयल गर्म होने लगता है. इस तरह का हीटर धीरे-धीरे गर्म होता है लेकिन रूम लंबे समय तक गर्म रखता है. ये हीटर हवा को शुष्क नहीं करता जिससे स्किन की दिक्कत नहीं होती है.
नुकसान की बात करें तो नॉर्मल हीटर की तुलना ऑयल हीटर को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कौन सा हीटर आपके लिए बेहतर है, यह आपके घर के आकार, बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है.

सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स

किसी भी तरह का हीटर इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
हीटर को कभी भी आसानी से जलने वाली चीजों के पास न रखें.
सोते समय हीटर को बंद कर दें.
बच्चों को हीटर से दूर रखें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *