ऑयली हो या ड्राई, हर फेस के लिए मुल्तानी मिट्टी परफेक्ट; जानिए कैसे है आपके लिए फायदेमंद
मुल्तानी मिट्टी बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इस मिट्टी में मैग्नीशियम, सिलिका, आयरन, कैल्शियम कैल्साइट जैसे खनिज मिलते हैं, जिसकी वजह से यह स्कीन के लिए बेहतर होती है.
साथ ही इसका औषधीय गुण भी होता है. इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है. चोट वाले स्थानों पर भी इसे लगाते हैं. हम यहां इसके विभिन्न फेसपैक और उनके फायदों पर चर्चा करेंगे.
स्कीन केयर प्रोडक्ट्स में यूज
इसे चोट या घाव पर भी लगाया जाता है. इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है. ब्यूटी पार्लर में इसका इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में मिलने वाले कई स्कीन केयर प्रोडक्ट में भी मुल्तानी मिट्टी यूज की जाती है.
ऐसे बनाएं फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच टमाटर का रस, चंदन पाउडर एक चम्मच और चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर लेना होगा.
सबसे पहले चेहरे को धोने के बाद उसे तौलिए से अच्छी तरह सुखा लें.
अब मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस, चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर को एक कटोरी में मिक्स कर लें
इसे मिक्स करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें. गुलाब जल की जगह पर नॉर्मल वाटर का प्रयोग भी कर सकते हैं.