Ola के बाद Ather ने कम की प्राइस, अब सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका

फेस्टिव सीजन में कस्टमर को आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आकर्षित करने के लिए Ola ने पहले कीमतों में कटौती की थी, जिसकी देखा देखी अब Ather ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 25000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया है.
अगर आप पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर और बाइक से परेशान हो गए हैं तो आपके पास बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका है. इसके लिए बस आपको Ola या फिर Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पड़ेगा.
Ather ने इन स्कूटर की घटाई कीमत
Ather ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम की है, जिसमें Ather 450 S की कीमत में 20 हजार रुपए की कमी की गई है. वहीं Ather 450 X की कीमत में 25 हजार रुपए की कमी की गई है. ऐसे में अब आप Ather 450 S को केवल 1 15 599 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही Ather 450 X को केवल 1 54 999 रुपए में खरीद सकते हैं.
OLA ने भी कम की कीमत
एक तरफ ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली खराबी और उनके समय पर ठीक न होने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं ओला ने फेस्टिव सीजन में यूजर्स के लिए अट्रेक्टिव डिस्काउंट अनाउंस किया है. इस ऑफर में Ola S1 X+ की कीमत पहले 1.09 लाख रुपये थी, जो कि अब 84,999 रुपये हो गई है. Ola S1 Air मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है. साथ ही Ola S1 Pro मॉडल की कीमत पहले 1.48 लाख रुपये थी जो कि अब 1.30 लाख रुपये हो गई है.
Ather 450s के फीचर्स
इस स्कूटर में 2.9 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किलोमीटर (IDC) तक की दूरी को तय कर सकती है. 5.4 kW मोटर के साथ आने वाले इस स्कूटर की परफॉर्मेंस की बात करें तो ये स्कूटर 3.9 सेकंड्स में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेता है. 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को घर पर 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में लगभग 6 घंटे 36 मिनट तक का समय लग सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *