Ola Electric Motorcycle जीतने का शानदार मौका, आपको करना होगा बस ये काम

Ola की इलेक्ट्रिक बाइक 15 अगस्त को डेब्यू करने वाली है. कंपनी ने इसका नया टीजर भी रिलीज किया है. टीजर वीडियो में ओला ई-बाइक का फ्रंट डिजाइन देखा जा सकता है, जिसके मुताबिक मोटरसाइकल में डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप और हॉरिजोंटल डे रनिंग लाइट्स मिलेंगी.
ओला इलेक्ट्रिक इस मोटरसाइकल के लिए इन-हाउस बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है, जिसे फ्यूल टैंक की जगह लगाया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि एक बार की फुल चार्जिंग में ये इलेक्ट्रिक बाइक 200 किलोमीटर तक की रेंज देगी. इसका सस्पेंशन सेटअप कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक यूनिट के साथ आएगा. ब्रेकिंग पावर के लिए बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे. इसके अलावा ये एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भी आ सकती है.

You can never be ready enough for this. Want to witness the future of motorcycling? Stay tuned for the grand reveal.
On 15th August, at #OlaSankalp2024
Sign Up pic.twitter.com/SgrmfefEBs
— Ola Electric (@OlaElectric) August 8, 2024

ओला इलेक्ट्रिक बाइक में कलर्ड TFT डिस्प्ले, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, ओला मैप्स, प्रॉक्सीमेट लॉक-अनलॉक और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Ola Motorcycle जीतने का शानदार मौका
इस बीच ओला इलेक्ट्रिक अपने कस्टमर्स के लिए नई Ola Motorcycle जीतने का शानदार मौका भी लेकर आई है. कंपनी ने X पर पोस्ट डाली है, जिसके मुताबिक कुछ सवालों के जवाब देकर आप इस ई-बाइक को जीत सकते हैं. इसके लिए आपको एक वीडियो अपलोड करना होगा और बताना होगा कि आपकी पेट्रोल बाइक में क्या मिसिंग है. इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना होगा और ओला इलेक्ट्रिक को टैग करना होगा. ध्यान रहे ये काम आपको 12 अगस्त को रात 11.59 बजे से पहले निपटाना है.

Tell us what your petrol motorcycle is missing.
The most unique answer stands a chance to win a brand new Ola Motorcycle. Sounds exciting?
Participate in #BikesSoFuelish Contest.
Upload a video of you talking about what your petrol motorcycle is missing
Share it on your pic.twitter.com/nZwp3uI17T
— Ola Electric (@OlaElectric) August 8, 2024

ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला रिवोल्ट आरवी400, ओबेन रोर और Tork Kartos R जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *