Ola Electric ने S1 Pro, S1 Air & S1 X+ के प्राइस 25,000 रुपये तक घटाए

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्राइस घटाए हैं। कंपनी ने S1 Pro, S1 Air और S1 X+ के प्राइसेज 25,000 रुपये तक कम किए हैं। पिछले महीने भी S1 X+ पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया था।

कंपनी के S1 Pro, S1 Air और S1 X+ के प्राइस इस डिस्काउंट के बाद क्रमशः 1.30 लाख रुपये, 1.05 लाख रुपये और लगभग 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गए हैं। इसके साथ ही कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की गई है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Air और S1 Pro की बैटरी पर 8 वर्ष या 80,000 किलोमीटर की वॉरंटी शुरू की थी। इस वर्ष कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

जनवरी में ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जनवरी में सेल्स 31,000 यूनिट्स से अधिक रही है। कंपनी ने इस सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है। इसने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 70 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ की है। कंपनी ने पिछले वर्ष दिसंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 30,000 से अधिक यूनिट्स बेची थी। एक महीने में बिक्री का यह आंकड़ा हासिल करने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर बनी थी। वाहन पोर्टल के अनुसार, जनवरी में ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के 31,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

इस महीने कंपनी लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी फैक्टरी लगाई है। इस गीगाफैक्टरी के पूरी कैपेसिटी तक पहुंचने पर लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर, Bhavish Aggarwal ने चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था, “इस गीगाफैक्टरी के फरवरी में शुरू होने पर ओला इलेक्ट्रिक देश में लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।” इस गीगाफैक्टरी की कैपेसिटी 100 GWh की होगी। इसे 5 GWh की कैपेसिटी से शुरू किया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर हासिल करने की योजना बनाई है। इसमें नए शेयर्स जारी करने के साथ मौजूदा इनवेस्टर जापान के SoftBank की ओर से भी शेयर्स की भी बिक्री की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *