OMG :टाटा की इस कार ने मचा दिया मार्केट में कोहराम ,8 लाख की ये गाड़ी लोगो को बना रही है दीवाना

टाटा मोटर्स ने दिसंबर में 2023 में बिक्री में कमाल कर दिया। कंपनी की एक कार ने लोगों को इतनी पसंद आयी की पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी। आपको बता दें की मासिक बिक्री में हमेशा नंबर वन पायदान पर मारुति की कारें रहती थी लेकिन इस बार टाटा मोटर्स ने इस कार की बदौलत अपनी बाजी को पलटते हुए खेल को अपने नाम कर लिया।

पिछले महीने टाटा की स्टार परफॉर्मर कार ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वही कंपटीशन की अन्य कारों की बात करें तो मारुति ब्रेजा ,किआ , सोनी ,हुंडई ,वेन्यू और महिंद्रा xuv300 जैसी कार नेक्सॉन के मुकाबले बिक्री में काफी पीछे रही।

नई नेक्सॉन का डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स को पसंद आ रहे हैं।

टाटा नेक्सॉन को पिछले साल सितंबर में फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया गया था जिसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों को नई नेक्सॉन का डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स को पसंद आ रहे हैं। नेक्सॉन की बात करें तो इसने देश की मिडिल क्लास की चहेती रही मारुति वैगनआर को पहचानते हुए नंबर वन कर का खिताब हासिल कर लिया है। बता दे नेक्सॉन पहले ऐसी कार कॉम्पेक्ट ऐसी रही है जो पहली बार ऐसा कर पाई है। दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स के नेक्सॉन की कुल 15,284 यूनिट की बिक्री दर्ज की है

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *