एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अनुराग कश्यप, यूजर्स बोले- आपका दिमाग खराब हो चुका है..
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देश में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन फिल्म पर अभी भी चर्चा जारी है। जहां एक तरफ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है तो वहीं फिल्म के कुछ सीन्स पर विवाद जारी है।
फिल्म को महिला विरोधी बताया गया है। बीते दिनों जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म पर सवाल उठाए थे।
कंगना रनौत ने भी फिल्म का आलोचना की थी। वहीं हाल ही में हनी सिंह ने फिल्म की तारीफ में एक पोस्ट लिखा। अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी ‘एनिमल’ और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। वहां लिखा कि वांगा बहुत प्यारे इंसान हैं, उन्हें गलत समझा जा रहा है।
फिल्ममेकर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग बंट गए हैं कोई अनुराग को उनके पोस्ट के लिए ट्रोल कर रहा है तो वहीं कुछ लोग अनुराग कश्यप की तारीफ कर रहे हैं।
अनुराग कश्यप ने पोस्ट में क्या लिखा
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वांगा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक शानदार शाम गुजारी। फिल्म निर्देशक को इस समय सबसे ज्यादा गलत समझा गया, उनकी आलोचना की गई और निंदा की गई। हालांकि, वे मेरे लिए सबसे ईमानदार और अच्छे इंसान हैं। और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई उनके और उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है। मैं उनसे मिलना चाहता था और मेरे पास कुछ सवाल थे।’
फिल्ममेकर ने आगे लिखा कि ‘उनकी फिल्म जो मैंने दो बार देखी, उसे लेकर उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया। आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया। मैंने 40 दिन पहले ‘एनिमल’ देखी थी और 22 दिन पहले दोबारा देखी। ये हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ी गेम चेंजर है और ऐसी फिल्म है जिसका इम्पैक्ट (अच्छा या बुरा) नकारा नहीं जा सकता। और एक ऐसे फिल्ममेकर जो आलोचना को भी बहादुरी से लेते हैं। उनके साथ बेहतरीन शाम बीती।’