वनडे वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 से बाहर हुए, अब इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा एलेक्स कैरी ने विकेटकीपिंग के जरिए एक ऐसे इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसे इससे पहले सिर्फ 2 विकेटकीपर ही वर्ल्ड क्रिकेट में करने में कामयाब हो सके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे उनके घरेलू वनडे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया जो इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में भी सिर्फ 2 ही विकेटकीपर करने में कामयाब हो सके थे। एलेक्स कैरी ने इस मुकाबले में विकेट के पीछे कुल 8 कैच पकड़े। एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में खेलने का मौका मिला था और उसके बाद से वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
जॉर्डन बकिंघम की गेंदबाजी में पकड़े 5 कैच
एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद पहली बार 50 ओवर के किसी मैच में खेलने उतरे थे। उन्होंने इस मुकाबले में विकेट के पीछे पकड़े 8 कैचों में से 5 कैच जॉर्डन बकिंघम की गेंदबाजी में लपके। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 विकेटकीपर ही लिस्ट ए फॉर्मेट में एक मैच में 8 कैच पकड़ने का कारनामा कर चुके हैं। इसमें दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड से हैं, जिसमें एक डेरेक टेलर हैं, जिन्होंने साल 1982 में समरसेट के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया था, तो दूसरे जेम्स पाइप हैं जिन्होंने साल 2021 में वॉर्सेस्टरशर की तरफ से खेलते हुए मैच में कुल 8 कैच लपके थे।