कंपनी का एक फैसला और 9% चढ़ गया यह शेयर, निवेशकों में खरीदने की होड़

हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर 9 प्रतिशत उछलकर 479.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।

शेयर की कीमत में यह तेजी निवेशक प्रस्तुति के एक दिन बाद आई है। इस प्रस्तुति के मुताबिक एस्टर डीएम हेल्थकेयर को क्रमशः भारत और जीसीसी पर केंद्रित दो अलग-अलग इकाइयां बनाने के लिए अलग किया जा रहा है।

भारत में कारोबार पर फोकस
एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड भारत में व्यवसाय रखने वाली एक केंद्रित सूचीबद्ध इकाई होगी। वहीं, एस्टर जीसीसी बनाने के लिए जीसीसी बिजनेस को अलग कर दिया जाएगा। जीसीसी बिजनेस का अधिग्रहण दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में शामिल कंपनी अल्फा जीसीसी होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा 1,651.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (13,540 करोड़ रुपये के बराबर) के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा।

कंपनी के नतीजे
दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में एस्टर डीएम हेल्थकेयर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28.6 प्रतिशत बढ़कर 179.21 करोड़ रुपये हो गया। इसका राजस्व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,710.61 करोड़ रुपये हो गया।

एस्टर का भारत का कारोबार उसके राजस्व का लगभग एक चौथाई हिस्सा है और बाकी खाड़ी सहयोग परिषद के देशों का है। कंपनी ने भारत के भीतर विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है। नवंबर 2023 में, कंपनी अपने खाड़ी कारोबार में बड़ी हिस्सेदारी एक निवेशक समूह को 1 बिलियन डॉलर में बेचने पर सहमत हुई।

किसकी कितनी हिस्सेदारी: शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 41.88 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर्स के पास है। वहीं, 57.75 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इंडिविजुअल्स प्रमोटर के पास कंपनी के 23,71,989 शेयर हैं। इसके अलावा 20,68,34,332 शेयर अन्य प्रमोटर्स के पास है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 212.45 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *