OnePlus Diwali Sale: वनप्लस 12 हुआ सस्ता! Nord 4, Buds 3 Pro और Pad 2 पर हजारों की छूट
OnePlus Diwali Sale Discount Offers: फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां दिवाली और दशहरा सेल लेकर आई हैं. इनमें लोगों को अट्रैक्टिव डिस्काउंट ऑफर्स और डील्स मिलती हैं. फेस्टिव ऑफर्स ग्राहकों को अच्छी बचत करने का मौका देते हैं. वनप्लस भी दिवाली सेल में सस्ते दाम पर स्मार्टफोन, टैबलेट और ईयरबड्स की बिक्री कर रही है. OnePlus 12, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE4, OnePlus Watch 2, OnePlus Pad 2 जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का फायदा मिलेगा.
त्योहारी मौसम के दौरान भारत में बड़े पैमाने पर खरीदारी होती है. ऐसे में हर कंपनी चाहती है कि उसकी सेल्स भी बढ़े. वनप्लस दिवाली सेल में भी आप डिस्काउंट ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन, टैबलेट या ईयरबड्स खरीद सकते हैं. आइए देखते हैं कि वनप्लस के कौन से प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिलेगा.
वनप्लस दिवाली सेल ऑफर्स
OnePlus 12: वनप्लस 12 स्मार्टफोन 55,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसे खरीदने पर OnePlus Buds Pro 3 ईयरबड्स फ्री मिलेंगे. इस फोन पर कंपनी 2,000 रुपये का स्पेशल कूपन और 7,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है.
OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE4: वनप्लस 4 को आप 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. वनप्लस नॉर्ड सीई4 खरीदने पर फ्री Nord Buds 2r मिलेंगे. इसके अलावा 2,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा.
OnePlus Nord CE4 lite: वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट का दाम 16,999 रुपये से शुरू है. इसके साथ Bullet Wireless Z2 ईयरबैंड फ्री मिल रहा है. इसके अलावा 1,000 रुपये का स्पेशल कूपन और 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है.
OnePlus Pad 2: वनप्लस पैड 2 टैबलेट पर भी भारी डिस्काउंट है. इसे खरीदने पर कंपनी 7,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. दिवाली सेल में आप इस टैबलेट को 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
OnePlus Buds: दिवाली सेल के दौरान Nord Buds 3 Pro की कीमत 2,799 रुपये है. OnePlus Nord Buds 3 को आप 2,299 रुपये में खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद OnePlus Buds Pro 3 की कीमत 10,999 रुपये है.
OnePlus Watch 2: वनप्लस वॉच 2 पर 8,000 रुपये की छूट दी जा रही है. दिवाली सेल में यह स्मार्टवॉच 19,999 रुपये में खरीदी जा सकती है.