OnePlus ने काटा गदर: 1500 रुपये सस्ता किया 11.6 इंच की बड़ी स्क्रीन और 9510mAh बैटरी वाला Tablet
वनप्लस ने पिछले साल भारत में अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस प्रीमियम वनप्लस टैबलेट की कीमत देश में कम कर दी है। OnePlus Pad की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती कर दी है।
एंड्रॉयड टैबलेट दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में गिरावट आई है। वनप्लस पैड में 11.6 इंच मिलेगा इसके साथ ही पैड में 9,510 एमएएच की बैटरी है।
OnePlus Pad की नई कीमत
चीन के स्मार्टफोन निर्माता ने पिछले साल अप्रैल में भारत में वनप्लस पैड लॉन्च किया था। कंपनी ने टैबलेट के 8GB+128GB और 12GB+256GB जिनकी कीमत क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये रखी गई थी। अब इस पैड की कीमत 1,500 रुपये कम कर दी गई है।
प्राइस कट के बाद 8GB संस्करण को 36,499 रुपये और 12GB संस्करण को 38,499 रुपये में खरीद सकते हैं। टैबलेट को हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी वनप्लस पैड की खरीद पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहा है।
OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के नए टैबलेट में 11.61 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। टैबलेट में बिल्ट-इन ट्रैकपैड के साथ एक डिटैच होने वाला फोलियो दिया गया है। इस टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है जो डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमस सपोर्ट करता है। इस टैब में स्टायलस सपोर्ट भी दिया है।
OnePlus Pad मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक रैम दी गई है। टैबलेट को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है जो 67W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP सिंगल-लेंस रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।