OnePlus का नया फोन गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जल्द देगा बाजार में दस्तक!

पिछले साल अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus इस डिवाइस के स्पेशल एडिशन यानी SE को पेश करने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं।

अब इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर और प्रोसेसर की जानकारी मिली है। साथ ही, OS का भी पता चला है।

मिलेगा Android 13 ओएस

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord N30 SE गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2605 है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए 2.20 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जो MediaTek Dimensity 6020 एसओसी हो सकता है।

अपकमिंग फोन में 4GB रैम और Android 13 मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फोन को सिंगल कोर में 703 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1781 अंक मिले हैं। इसके अलावा, लिस्टिंग से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

स्मार्टफोन 4,880mAh की बैटरी से लैस होगा। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

अन्य फीचर्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस के अपकमिंग फोन में एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 108MP का रियर कैमरा मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *