OnePlus Nord 4 Launch: लॉन्च हुआ वनप्लस का पावरफुल फीचर्स वाला फोन, मिलेगा AI का मजा

OnePlus Summer Launch Event में कंपनी ने ग्राहकों के लिए OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. वनप्लस इवेंट में न सिर्फ नए स्मार्टफोन को उतारा गया है बल्कि नए OnePlus Pad 2, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R ने भी धमाकेदार एंट्री कर ली है.
कंपनी के मुताबिक OnePlus Nord 4 एकलौता मेटल यूनिबॉडी 5जी स्मार्टफोन है. इसको आप लोग कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे. आइए अब आपको इस वनप्लस स्मार्टफोन में मिलने वाली सभी खूबियों और इस हैंडसेट की कीमत, सेल डेट और लॉन्च ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं.
OnePlus Nord 4 Price in India
इस फोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इन दोनों ही वेरिएंट्स के लिए प्री-बुकिंग 20 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई तक चलेगी.
इसके अलावा 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट की ओपन सेल 2 अगस्त से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. 8 जीबी/128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन की प्री-बुकिंग और फोन को खरीदते वक्त ICICI बैंक और वन कार्ड से पेमेंट पर 3 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसे कुल तीन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.

The all-new #OnePlusNord4 is guaranteed to give you 6 years of fluency, along with 6 years of software updates. Your forever Fast & Smooth companion! Younger siblings who constantly get hand-me-downs you are welcome! Tune in to the livestream: pic.twitter.com/zYqMxQrX0i
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 16, 2024

OnePlus Nord 4 Specifications

डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट वनप्लस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
रैम: फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है, लेकिन 12 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 24 जीबी तक बढ़ाना संभव है.
बैटरी क्षमता: 5500 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
कैमरा सेटअप: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड 4 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. कैमरा में कई एआई फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि एआई क्लियर फेस फीचर आदि.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *