OnePlus Watch 2R Review: 18 हजार रुपये की वनप्लस स्मार्टवॉप, क्या है सुंदर और टिकाऊ?
वनप्लस की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में गियरोस्कोप सेंसर, एक्सीलेरेशन सेंसर, ऑप्टिकल पल्स ऑक्सीमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर और लाइट सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें L1+L5 डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस दिया गया है. इसके अलावा वॉच में 5.3 ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है, जो एंड्राइड डिवाइस के साथ कॉम्पैटिबल है, लेकिन ये iOS डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता है.
मेरे पास OnePlus Watch 2R का ब्लैक कलर वेरिएंट आया. इसके साथ बॉक्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केबल, सेफ्टी और वारेंटी इन्फॉर्मेशन के लिए यूजर मैनुअल दिया गया. वॉच की पैकिंग बढ़िया तरीके से की गई थी, जिससे इसके डैमेज होने का खतरा कम रहता है.
OnePlus Watch 2R का डिजाइन
इस स्मार्टवॉच में गोल डायल डिजाइन दिया गया है. मैट फिनिश की वजह से वॉच काफी प्रीमियम लुक के साथ आती है. इसमें उंगलियों के निशान भी नहीं नजर आते हैं. इसमें 5ATM + IP68 वाटर रेजिस्टेंस दिया गया है, यानी आप इसे स्विमिंग करते हुए पहन सकते हैं. इसकी स्क्रीन को 2D ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है.
स्मार्टवॉच की स्ट्रैप रबर की है, लेकिन ये स्किन-फ्रेंडली है, यहां तक कि पसीना आने पर भी इससे किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं होती है. आप इन स्ट्रैप्स को बदलकर अपनी पसंद की स्ट्रैप भी लगवा सकते हैं.
Oneplus Watch 2r Smartwatch रिव्यू
वॉच के दाहिनी तरफ मेटल फिनिश के साथ होम और मल्टीफंक्शन बटन है. होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके आप गूगल असिस्टेंट ऑन कर सकते हैं. इसके एक बार प्रेस करने पर स्क्रीन ऑन होती है, तो वहीं दो बार प्रेस करके रीसेंट ऐप को ओपन किया जा सकता है. मल्टीफंक्शन बटन को एक बार दबाकर स्पोर्ट्स ऐप ओपन किया जा सकता है, दो बार प्रेस करके गूगल वॉलेट और लॉन्ग प्रेस करके वॉच को पावर ऑन या ऑफ किया जा सकता है.
स्मार्टवॉच के पिछले हिस्से में छोटा सा माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोन को कनेक्ट करने के बाद डायरेक्ट स्मार्टवॉच से कॉल उठा सकते हैं.
इसका पिछला हिस्सा प्लास्टिक का बना हुआ है. वॉच हरी और लाल LED लाइट्स के साथ SpO2 सेंसर और हार्ट रेट को मॉनिटर करती है. इसके पीछे मॉडल नंबर और मेड इन चाइना की ब्रांडिंग दी गई है.
OnePlus Watch 2R के फीचर्स
OnePlus Watch 2R स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन W5 4nm प्रोसेसर और BES 2700 एफिशिएंट चिप दी गई है. बैकग्राउंड एक्टिविटी और डेली टास्क को हैंडल करने के लिए RTOS भी दिया है. वॉच में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
इसमें 1.43 इंच, 466 × 466 पिक्सल का एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल रहा है. 2डी ग्लास होने के बावजूद मुझे इसे इस्तेमाल करते किसी तरह के स्क्रैच नजर नहीं आए. आप अपना हाथ मूव करके इसकी स्क्रीन ऑन कर सकते हैं, साथ ही कुछ सेकेंड में पावर सेव करने के लिए इसकी स्क्रीन ऑफ भी हो जाती है. टचस्क्रीन काफी स्मूद तरीके से काम करती है और इसका विजन भी बढ़िया है. 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इसकी विजिबिलिटी बढ़िया है. आप इसे लेवल 1 से लेवल 5 तक एडजस्ट भी कर सकते हैं. मौके के मुताबिक ब्राइटनेस सेट करने के लिए इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर दिया गया है.
वॉच की स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करने पर नोटिफिकेशन नजर आते हैं. ऊपर से नीचे की स्वाइप करने पर सेटिंग का ऑप्शन आता है. सेटिंग में टच लॉक, एयरप्लेन मॉडल, बेडटाइम मोड, फाइंड माय फोन, DND, ब्लूटूथ हेडफोन्स, वॉल्यूम कंट्रोल, बैटरी, स्मार्ट से पावर सेवर मोड में स्विच करने का ऑप्शन मिलता है.
Oneplus Watch 2R रिव्यू
ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर
OnePlus Watch 2R का बिल्ट-इन कॉलिंग फीचर बढ़िया से काम करता है. खासकर कि इंडोर कॉल्स के दौरान, वहीं आउटडोर ट्रैफिक में आपको दिक्कत हो सकती है. वॉच में कॉल लॉग और डायल पैड मिलता है. स्मार्ट मोड से पावर सेवर मोड में स्विच करने के लिए कुछ सेकेंड्स का टाइम लगता है. लेकिन जब आप पावर सेवर मोड से स्मार्ट मोड में स्विच करते हैं तो वॉच रीस्टार्ट हो जाती है, इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं.
OnePlus Watch 2R स्मार्टवॉच ऐप
OHealth ऐप की मदद से हेल्थ, फिटनेस को लिंक किया जा सकता है. ऐप की मदद से आप नोटिफिकेशन मैनेज कर सकते हैं. इसमें ढेर साड़ी हेल्थ और वर्कआउट सेटिंग्स भी हैं. हालांकि इन्हें एनेबल करने पर बैटरी लाइफ घटती है. ध्यान रहे इसका गूगल पे वॉलेट ऐप फीचर भारतीय यूजर्स के लिए नहीं है.
ऐप की मदद से वॉच फेस को कस्टमाइज किया जा सकता है. इसमें 20 बिल्ट-इन वॉच फेस पहले से मिलते हैं और लगभग 80 वॉच फेस आप अलग से डाउनलोड कर सकते हैं.
OnePlus Watch 2R की फिटनेस ट्रैकिंग
ये स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स ट्रैकिंग मोड्स को सपोर्ट करती है, जिसमें चलना, दौड़ना, स्विमिंग, साइकिलिंग और वर्कआउट जैसी एक्टिविटी शामिल हैं. वॉच की स्टेप्स ट्रैकिंग, स्लीप/ स्ट्रेस मॉनिटरिंग और जीपीएस ट्रैकिंग काफी एक्यूरेट है.
OnePlus Watch 2R की बैटरी
इस वॉच में 500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके लिए कंपनी 4 दिन/ 100 घंटे के बैकअप का दावा करती है. जब मैंने इसे इस्तेमाल किया हफ्ते में एक बार चार्ज करने की जरूरत आई. पावर सेवर मोड में इसकी बैटरी 12 दिनों तक चल सकती है, हालांकि मैंने ये मोड यूज नहीं किया. वॉच को आधा चार्ज होने में 20 मिनट और फुल चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है.
OnePlus Watch 2R कैसी है?
OnePlus Watch 2R की कीमत 17,999 रुपये है. इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस की वेबसाइट/ स्टोर से खरीदा जा सकता है. कुलमिलाकर इस स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रही. डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी शानदार है. फिटनेस ट्रैकिंग भी बढ़िया है और बैटरी लाइफ कमाल है. हालांकि इसके डायल का साइज काफी बड़ा है, ये वैसे तो देखने में आकर्षक है, लेकिन पतली कलाई वाले हाथों में ये स्मार्टवॉच भड़कीली और अजीब लग सकती है. इसे मैं 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दे रही हूं.