मात्र 200 रुपये में पूरे सीजन खाएं मनपसंद सब्जियां, वो भी ऑर्गेनिक, मत छोड़िए यह खास ‘ऑफर’
मौजूदा समय बाजार में दो-चार सब्जियां छोड़कर सभी के रेट काफी ज्यादा हैं. आम आदमी मजबूरी में गोभी, पत्ता गोभी, गाजर और हरी सब्जियां खा रहा है. क्योंकि यहीं उसके बजट में हैं. हालांकि ये सब्जियां खाते-खाते लोग ऊब भी चुके हैं. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई-पूसा) ऐसे लोगों के लिए खास ‘ऑफर’ दे रहा है. केवल 200 रुपये में आने वाले पूरे सीजन जी भरकर सब्जियां खा सकते हैं. खास बात यह है कि ये सब्जियां पूरीतरह से आर्गेनिक होंगी. आइए जानें पूसा का यह खास ‘आफर’ क्या है?
शहरों में रहने वाले लोग बालकनी या छत पर गार्डनिंग करते हैं. छोटे से लेकर बड़े बड़े गमलों में पौधे लगाते हैं. इसे किचन गार्डनिंग कहा जाता है. पूसा किचन गार्डनिंग करने वाले ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 रुपये में उन्नत किस्मों के बीच उपलब्ध करा रहा है.
आईएआरआई-पूसा के प्रधान वैज्ञानिक और बीज उत्पादन इकाई के प्रभारी डा. ज्ञानेंद्र सिंह बताते हैं कि गर्मियों में सीजनल सब्जियों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसमें 8 अलग-अलग किस्मों के बीज हैं. इस पैकेट में इस बात का ख्याल रखा गया है, बच्चों से लेकर बड़ों तक तभी की पसंद की सब्जियों के बीज दिए जा रहे हैं.
प्रधान वैज्ञानिक के अनुसार पैकेट बनाते समय लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा गया है, इसलिए में उन सब्जियों के बीज रखे हैं, जिनकी जरूरत लोगों को होती है. यानी इन सब्जियों से बैलेंस न्यूट्रिशन मिलेगा. वो बताते हैं कि 200 रुपये के ये बीज लोग घरों में बो लें, इसके बाद उन्हें गर्मियों के पूरे सीजन भर बाजार से सब्जियां खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.