प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी एम्स में चालू रहेंगी OPD सेवाएं, अस्पताल ने छुट्टी का आदेश लिया वापस

देश का सबसे अहम सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स सोमवार को खुला रहेगा. दरअसल कल 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चूंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भी सोमवार को ही है.

ऐसे में अस्पताल ने पहले दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला दे दिया था पर अब अस्पताल ने अपने आदेश को वापस ले लिया है. इससे यह साफ हो गया है कि मरीज कल भी ओपीडी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

पहले फैसले में क्या कहा गया था

नए आदेश में अस्पताल ने कहा है कि एम्स मरीजों की देखभाल के लिए 22 जनवरी को भी पूरे दिन खुला रहेगा ताकि मरीजों और उनके परिवारों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इस तरह कल सोमवार को भी अस्पताल सभी जरूरी सुविधाएं और इलाज मुहैया कराएगा. अपने पिछले आदेश में अस्पताल ने कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी. मगर अब ये फैसला पलट दिया गया है.

रामलला की प्रतिमा बनाने वाले योगीराज

एम्स के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी इसी तरह का फैसला किया था. दिल्ली के लोहिया अस्पताल ने यह फैसला पलटा है या नहीं, इसको लेकर अभी जानकारी ठोस सामने नहीं आई है. हालांकि दोनों अस्पतालों ने पहले फैसले में भी आपातकालीन सेवाओं के देने की बात की थी. जहां तक राम मंदिर समारोह की बात है, मैसूर से ताल्लुक रखने वाले अरूण योगीराज ने रामलला की प्रतिमा को गढ़ा है. रामलला की प्रतिमा 51 इंच लंबी है और वजन डेढ़ टन के आसपास है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *