भारतीयों के लिए दुबई जाने का खुला दरवाजा, मिला स्पेशल वीजा ऑफर

दुबई ने भारत के लोगों के लिए स्पेशल वीजा ऑफर निकाला है. यह 5 ईयर मल्टीपल वीजा ऑफर है. इससे भारतीयों को दुबई में छुट्टियां बिताने से लेकर कारोबार करने तक के नए रास्ते खुल गए हैं. दुबई का यह कदम दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने, पर्यटन और व्यापार संबंधों को प्रोत्साहित के लिए खास है.

दुबई की सरकार भी भारतीयों की बढ़ती संख्या से काफी प्रसन्न है. यही वजह है कि दुबई ने अब भारतीयों के लिए स्पेशल वीजा ऑफर निकाला है. यह 5 ईयर मल्टीपल वीजा ऑफर है. इससे भारतीयों को दुबई में छुट्टियां बिताने से लेकर कारोबार करने तक के नए रास्ते खुल गए हैं.

दुबई का यह कदम दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने, पर्यटन और व्यापार संबंधों को प्रोत्साहित के लिए खास है.दुबई के इकोनोमी और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कहा है आज की तारीख में भारत उसके देश के राजस्व के लिए नंबर वन स्रोत बन गया है, इससे हमारी सरकार विशेष रूप से उत्साहित है. साल 2023 में दुबई ने भारत से गए 2.46 मिलियन लोगों का स्वागत किया है. यह आंकड़ा कोविड काल से पहले के दौर से 25 फीसदी ज्यादा है.

क्या है 5 ईयर मल्टीपल वीजा ऑफर?

दुबई पर्यटन विभाग ने कहा कि नए वीजा ऑफर के तहत अप्लाई करने के बाद 2 से 5 कार्य दिवसों वीजा जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी पर्यटक को 90 दिनों तक यहां रहने की अनुमति मिल जाएगी. इसे समान अवधि के लिए एक बार और बढ़ाया जा सकता है, इस प्रकार कुल प्रवास एक साल में 180 दिनों का होगा.

मल्टी वीजा ऑफर से दोनों देशों के बीच आवागमन में और तेजी आ जाएगी. व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी. भारतीय पर्यटक निर्बाध तरीके से दुबई एक से अधिक बार आ- जा सकेंगे. भारत और दुबई के बीच यात्रा करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा.

नए नियमों के तहत सऊदी अरब जाने के लिए अब भारत के लोगों को 96 घंटा का फ्री वीजा मिलेगा. इसके साथ ही दुबई जाने के लिए 5 साल का स्पेशल वीजा मिलेगा. दुबई जाने वाले शौकीन भारतीयों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.

दुबई ने क्यों दिया स्पेशल वीजा ऑफर?

हाल के सालों में भारतीय पर्यटकों ने अरब देशों की यात्रा करने में ज्यादा रुचि दिखाई है. साल 2023 में दुबई में भारत से जाने की संख्या में 34 फीसदी की वृद्धि आई है. दुबई सरकार ने कहा है भारत उसके लिए सबसे प्रमुख देश के तौर पर बनकर उभरा है. इसी तरह अमीरात में 2023 में भारत से 2.46 मिलियन पर्यटकों ने यात्रा की जबकि एक साल पहले यह संख्या 1.84 मिलियन थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *