OpenAI Sora Model: OpenAI ने लॉन्च किया Sora, टेक्स्ट से चुटकी में बना देता है वीडियो! इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़
OpenAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बार फिर हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपना नया AI मॉडल सोरा (Sora AI) पेश किया है। यह एक ऐसा एआई मॉडल है जो आपको चुटकियों में एक वीडियो तैयार करके देगा। आपको सिर्फ इतना करना है कि जिस भी तरह का वीडियो आप बनवाना चाहते हैं, उसे टेक्स्ट के रूप में लिख दें। उसके बाद यह लिखे गए टेक्स्ट के अनुसार ही आपको चुटकी में उसका वीडिया बनाकर दे देगा।
OpenAI का सोरा इंटरनेट पर छाया हुआ है। ChatGPT, Dall-E जैसे एआई मॉडल लॉन्च करने के बाद कंपनी का यह अगला एआई मॉडल है जिसने इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ सी ला दी है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने सोरा के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट भी शेयर किया है। कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया भी है कि यह कैसे काम करता है।
Sam Altman ने पोस्ट में लिखा, ‘यह वीडियो जेनरेटिव मॉडल सोरा है, जिसकी शुरुआत हम रेड टीम के साथ कर रहे हैं। हम चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका ऐक्सेस दे रहे हैं।’ सोरा को लेकर यूजर्स भी काफी उत्साहित दिखे। कई यूजर्स ने अपने अपने तरीके से सोरा से वीडियो बनाने को कहा और फिर जो रिजल्ट आया, वो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
OpenAI का Sora टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से HD वीडियो तैयार कर सकता है। कमांड के आधार पर यह तय करता है कि जो चीजें इसे बताई गई हैं वो फिजिकल वर्ल्ड में किस रूप में मौजूद हैं। हालांकि इसका एक्सेस अभी सबके लिए नहीं है। कंपनी ने इसे रिसर्च फील्ड में काम करने वाले कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया है, जो देखेंगे कि इसका सही, या गलत इस्तेमाल किए जाने की कितनी संभावना है। सोरा के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इंटरनेट पर इसके मीम्स खूब छाए हुए हैं।