Oppo F25 Pro 5G में होगी ट्रिपल कैमरा यूनिट, 29 फरवरी को लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo का F25 Pro 5G को 29 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसके कुछ फीचर्स के साथ ही डिजाइन का भी कंपनी ने खुलासा किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7050 SoC दिया जा सकता है। इसका 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा।
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को 8 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB के वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इनके प्राइस क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो सकते हैं। इस टिप्सटर ने बताया है कि कस्टमर्स को इसे खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल सकता है।
Oppo F25 Pro 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड UI आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। इसमें फुल HD+ डिस्प्ले 1,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस पर बताया है कि इसकी बैटरी 67 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
हाल ही में कंपनी ने Reno 11F 5G को लॉन्च किया था। इससे पहले इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G को पेश किया गया था। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं। कंपनी के 11F 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका 6.7 इंच AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले (1,080 x 2,412 पिक्सल) 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट, 394 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1,100 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। पिछले कुछ वर्षों में मिडल रेंज में Oppo के स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है।