इस दिन लॉन्च होने वाला है Oppo K12 5G स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे इतने जबरदस्त
नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे लोग ओप्पो के अपकमिंग Oppo K12 5G स्मार्टफोन पर गौर कर सकते हैं। इस फोन की लान्च तारीख सामने आ गयी है। ओप्पो इस फोन को 24 अप्रैल को लॉन्च करेगा।
लॉन्च के बाद यह फोन Oppo K11 5G की जगह लेगा। फिलहाल यह हैंडसेट चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी का खुलासा कर दिया है।
खास बात है कि ये स्मार्टफोन OnePlus फोन जैसा दिखता है। ओप्पो ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को चीन में Oppo K12 को लॉन्च किया जाएगा।
इस फोन का डिजाइन हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 4 के जैसा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो का नया फोन OnePlus Nord CE 4 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Oppo K12: कलर ऑप्शन
ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल कैमरा और LED फ्लैश जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा Oppo K12 को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
इसमें किंग्युन और स्टेरी नाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं, जो OnePlus Nord CE 4 के डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर ऑप्शन जैसे हैं। धूल और पानी से बचने की क्षमता के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है।
Oppo K12: डिस्प्ले और चिपसेट
Oppo K12 को 120Hz रिफ्रेश रेट और 6।7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग फोन में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओप्पो इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट की सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का फायदा मिलेगा।
Oppo K12: कैमरा और बैटरी
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5,500mAh की बैटरी को आप 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से चार्ज कर पाएंगे।
बता दें कि भारत में OnePlus Nord CE 4 (8GB+128GB) की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 8GB+256GB वर्जन का प्राइस 26,999 रुपये है। अब देखना होगा कि ओप्पो भारत में Oppo K12 को कितने रुपये में लॉन्च करती है।