Oppo Watch का स्‍ट्रैप 11 रुपये में बिक रहा! ऐसी ‘नौबत’ क्‍यों आई? जानें

Oppo ने लगभग 3 साल पहले 2020 में अपनी स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च की थी। नाम था- Oppo Watch। उस वक्‍त के हिसाब से यूजर्स और क्रिटिक्‍स ने ओपो की घड़ी को पसंद किया था। भारत में भी Oppo Watch को लॉन्‍च किया गया था। हालांकि इसे कंपनी की इकलौती प्रॉपर स्‍मार्टवॉच कहा जा सकता है क्‍योंक‍ि वैसा दूसरा कोई प्रोडक्‍ट ग्‍लोबल मार्केट में नजर नहीं आया। दिलचस्‍प यह है कि अब Oppo Watch का ऑफ‍िशियल स्‍ट्रैप चीन में बेहद कम कीमत में सेल किया गया है।

ithome की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Watch को 41mm और 46mm वेरिएंट्स में लाया गया था। इसके स्‍ट्रैप साइज भी अलग-अलग हैं और रबर, नायलॉन, लेदर और स्‍टेनलेस स्‍टील जैसे मटीरियल में आते हैं। इनकी प्राइसिंग भी डिफरेंट है। आज लिमिटेड टाइम के लिए Oppo Watch के सभी तरह के स्‍ट्रैप चीन में सिर्फ 1 युआन में बेचे गए, जो लगभग 11 रुपये है।

इतने कम में क्‍यों बेचे गए स्‍ट्रैप  

Oppo Watch को 3 साल पहले लाया गया था। तब जिस भी यूजर ने वॉच खरीदी होगी, उनमें से बहुत कम इसे इस्‍तेमाल कर रहे होंगे। कई यूजर दूसरी स्‍मार्टवॉच में शिफ्ट हो चुके होंगे। हो सकता है कि कंपनी की योजना इस स्‍मार्टवॉच को क्‍लोज करने की होगी। ऐसे में वह बचे हुए स्‍ट्रैप्‍स का स्‍टॉक निपटाना चाहती होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *