25 जनवरी से इस IPO में पैसा लगाने का मौका, जानिए डिटेल
अगर आप IPO के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाने की इच्छा रखते हैं तो आपको एक अच्छा मौक मिलने जा रहा है. मशीनरी निर्माता कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का पब्लिक इश्यू 25 जनवरी को खुलेगा.
कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 30 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी ने बताया कि इस इश्यू से कंपनी का लक्ष्य लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने का है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की संभावित तारीख
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ के शेयरों का आवंटन 31 जनवरी को होने की संभावना है. वहीं, 2 फरवरी को एनएसई एसएमई पर शेयरों के सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.
मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% शेयर आरक्षित हैं.
क्या है कंपनी का कारोबार
मेगाथर्म इंडक्शन, मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडरी कंपनी है. कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. यह कंपनी स्टीलवर्क के लिए अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम उपकरण और मशीनरी भी बनाती है. इनमें ट्रांसफार्मर, लैडल रिफाइनिंग भट्टियां, कास्टिंग मशीनें, धुआं निष्कर्षण प्रणाली, साथ ही मिश्र धातु और विशेष इस्पात उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक आर्क भट्टियां भी बनाती है.
इस इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी नए उपकरण और प्लांट की स्थापना के साथ-साथ सामान्य व्यावसायिक उद्देश्यों और एक विनिर्माण शेड के निर्माण के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को वित्तपोषित करने के लिए करेगी.