ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी पार्टीज और इवेंट्स से मशहूर हुए। उन्हें पहले हर स्टारकिड्स के साथ देखा गया। इसके बाद तो अब वह बड़े सेलेब्स के साथ भी तस्वीरें खिंचवाते दिखते हैं। वह करते क्या हैं इसे लेकर आज भी वह ठीक से बता नहीं पाए हैं लेकिन सेलेब्स की होने वाली पार्टीज से वह पॉपुलर हो गए।

पपराजी उनकी तस्वीरें लेना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर वह छाए रहते हैं। हाल ही में ‘कभी हां कभी ना’ की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ‘ओरी कल्चर’ को खतरनाक बताया था। जिसके बाद अब ओरी की ओर से जवाब आया है।

ओरी ने दिया जवाब
ओरी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि वह उनके बारे में क्यों बात कर रही हैं जबकि वह उनसे कभी मिले ही नहीं हैं। ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति के बयान का एक रिपोर्ट शेयर किया। नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यह औरत कौन है? और ओरी कल्चर क्या है? क्या चल रहा है? और वह मेरे बारे में क्यों बात कर रही हैं? मैं बहुत कन्फ्यूज हूं। मैं उनसे कभी नहीं मिला।’ ओरी ने आगे कहा, ‘किसी का दोस्त कुछ कह रहा है वह सुर्खियां क्यों बन रहा है? ये वे सवाल हैं जो मुझे परेशान करता है और मुझे रातों में जगाए रखता है।’

सुचित्रा ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
इसकी शुरुआत तब हुई जब 48 वर्षीय सुचित्रा ने एक्स अकाउंट पर एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘अन्य लोगों के लेबल का दिखावा करना जिसमें प्राइस टैग दिखाया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे स्टेटस सिंबल बने और ये चीज ऐसी है जो अमीर लोग करते हैं। मेरे विचार में इसमें इनसिक्योरिटी और पर्सनैलिटी की कमी की बदबू आती है। कायरता है। मुझे यह क्यों याद आया है क्योंकि मैं पूर्व पर्सनल ट्रेलर से टच में आई। एक लेडी जिसने डिजाइनर बैग लेने के लिए लोन लिया था जिससे वह खुद को सेलिब्रिटीज क्लाइंट से कमतर महसूस ना करे।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *