करण जौहर के शो में ओरी ने अपने हमशक्ल का किया खुलासा, बोले- मैं यहां भी हूं और.
इंटरनेट सेलिब्रिटी ऑरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) अक्सर ही बॉलीवुड स्टार्स के साथ पोज देते हुए दिख जाते हैं। उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
हाल ही में ओरी बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के आखिरी एपिसोड में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी जिंदगी के कई सीक्रेट रिवील किए जिसे सुनने के बाद शो के होस्ट करण भी शॉक्ड रह गए। आपको बता दें कि शो में ओरी के साथ सोशल मीडिया सेलेब्स सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, कुशा कपिला और तन्मय भट्ट भी पहुंचे थे।
हमशक्ल का किया खुलासा
शो के दौरान करण जौहर और ओरी के बीच कई सारी बातचीत हुई। इस दौरान ओरी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनने के बाद करण जौहर का माथा भी चकरा गया। दरअसल, ओरी ने शो में अपने हमशक्ल का खुलासा किया। जब करण ने ओरी से पूछा कि आपने बताया कि आपके हमशक्ल भी हैं तो क्या आपकी तरह दिखने वाले और लोग भी हैं? इसपर ओरी ने जवाब ‘हां’ में दिया।
ओरी की गैरमौजूदगी में अटेंड करते हैं इवेंट्स
करण से बात करते हुए ओरी ने बताया कि वह यहां भी हैं, वहां भी हैं और हर जगह हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे तीन हमशक्ल हैं, जो मेरी गैरमौजूदगी में अन्य इवेंट्स में मौजूद रहते हैं। वह तब तक वहां रहते हैं जब तक मैं वहां पहुंच नहीं जाता हूं। हालांकि वो हमशक्ल कुछ बात नहीं करते क्योंकि अगर उन्होंने कुछ बात की तो लोगों को सब पता चल जाएगा। लेकिन देखने में वह बिल्कुल मेरी तरह लगते हैं।’