OTT: रोमांटिक-कॉमेडी और थ्रिलर… वीकेंड पर देखने के लिए है इतना कुछ हो जाएंगे कन्फ्यूज
अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं। इनमें से कुछ तो ऐसी हैं जिनका बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा था। शाहरुख खान की डंकी वैलेंटाइन की रात को रिलीज कर दी गई।
वहीं अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी भी 16 फरवरी को आ गई है। वीकेंड पर देखने के लिए इस बार इतना कुछ है कि शायद वक्त कम पड़ जाए। इस लिस्ट में बताते हैं कौन-कौन सी लेटेस्ट रिलीज हैं।
1.फिल्म: प्लेयर्स
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। न्यूयॉर्क के स्पोर्ट्स राइटर मैक और उसका दोस्त एडम अपने समूह के साथ कैजुअल डेट पर जाने के तरीके बनाते हैं। उन्हें जल्द ही कैज़ुअल डेटिंग और एक सीरियल रिलेशनशिप के बीच का अंतर समझ में आने लगता है।
2.फिल्म: डंकी
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
शाहरुख खान ने वैलेंटाइन डे को फैन्स को सरप्राइज दिया और देर रात डंकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई। फिल्म दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है जो डंकी रूट के जरिए विदेश जाना चाहते हैं।
3.फिल्म: द केरल स्टोरी
ओटीटी: जी5
द केरल स्टोरी रिलीज के बाद विवादों में घिरी रही। फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। यह पिछले साल मई में सिनेमाघरों में आई थी और अब जाकर यह ओटीटी पर रिलीज की गई।